The National Testing Agency has announced the date of NEET 2021 Medical Entrance Examination. This year, the National Eligibility cum-Entrance Test (NEET) will be conducted on August 01. The National Investigation Agency (NTA) of the Ministry of Education announced this on Friday. The examination will be conducted in 'Pen and Paper Mode'.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2021 मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस साल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का आयोजन 01 अगस्त को किया जाएगा।शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। परीक्षा का आयोजन 'पेन और पेपर मोड' में किया जाएगा।
#NEETExam2021 #NTA